हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 17 मार्च 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) समिति की बैठक तथा ग्राम्य विकास की बैठक का आयोजन किया गया।
वित्त वर्ष 2०22-23, 2023-24, 2024-25 के अन्तर्गत ओडीएफ प्लस प्लस व्यय, आर.आर. सी की क्रियाशीलता, ओडीएफ मॉडल विलेज, व्यक्तिगत शौचालय, अंत्येष्टि स्थल, पर चर्चा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम्य विकास के अन्तर्गत भी विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा मनरेगा के अन्तर्गत शत प्रतिशत फीडिंग, सीएम डैशबोर्ड पर अच्छी रैकिंग प्राप्त हो इसके लिए मिशन मोड़ पर कार्य करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। नेपियर घास तथा महावा नदी तथा अरिल एवं वर्दमान नदी के जीर्णोद्धार के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार एवं समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।
