थाना छावनी पुलिस व आबकारी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध कच्ची शराब के उत्पादन व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही कर मौके से कुल 38.500 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक अदद टी0वी0एस0 अपाचे मोटरसाइकिल किया गया बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना छावनी पुलिस व आबकारी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध कच्ची शराब के उत्पादन व बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु चौकी विक्रमजोत के मांझा क्षेत्र में दबिश देकर दबिश के दौरान 500 मिलीलीटर के 77 पाउच (कुल-38.500 लीटर अवैध कच्ची शराब) व एक अदद अपाची मोटर साइकिल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर जोकि अवैध कच्ची शराब के परिवहन में प्रयोग की जाती थी, को बरामद कर एक अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-91/2025 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जांच एवं अन्य आवश्यक वैधानिक/ विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है |
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह जनपद बस्ती |
2- निरीक्षक आबकारी टीम अंगद कुमार गौड़ मय पुलिस टीम जनपद बस्ती |
3- प्रभारी चौकी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम थाना छावनी जनपद बस्ती |