थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद करते हुए नियमानुसार उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती दिनांक 13.02.2025 को वादी जयराम वर्मा पुत्र दशरथ वर्मा सा0 पिकौरा रामलाल थाना पैकोलिया जनपद बस्ती द्वारा अपनी लड़की के गुम होने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 13.02.2025 को गुमशुदगी दर्ज किया गया था। आज दिनांक 02.04.2025 को पुलिस के अथक प्रयास के बाद लालपुर बाजार के पास से गुमशुदा लड़की को बरामद कर लिया गया। म0का0 वन्दना कश्यप की मदद से गुमशुदा लड़की को थाना स्थानीय पर लाया गया। जरिए दूरभाष गुमशुदा के परिजनों को सूचना दी गई। वादी द्वारा गुमशुदा लड़की की पहचान कराई गई। बाद होने पहचान गुमशुदा लड़की को उसके पिता को सुपुर्द किया गया। वादी जयराम वर्मा उपरोक्त व उनके परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की गई।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र0नि0 पैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार यादव, जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव, थाना पैकोलिया, जनपद बस्ती।
3. हे0का0 राजमणि यादव, हे0का0 चंद्रकेश यादव, म0का0 वंदना कश्यप, थाना पैकोलिया, जनपद बस्ती।