हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 3 अप्रैल 2025*
आज विकासखंड बहजोई के ग्राम भवन स्थित डीपीआरसी ( जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर) में राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान के अन्तर्गत पीडीआई( वर्तमान में पी.ए. आई) एल. एस. डी. जी एवं जी.पी. डी पी विषय पर एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उपनिदेशक पंचायती राज मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद अभय यादव की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया रहे।
प्रशिक्षण के अन्तर्गत जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी,एडीओ पंचायत, मीडिया प्रतिनिधि, एवं मॉडल ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे। पीआरसी सम्भल मैनेजर कम फैकल्टी नवनीत शेखर ने प्रशिक्षण में आये प्रधानों को पंचायत विकास सूचकांक के विषय में समझाया तथा पंचायत सूचकांक के विषय विभिन्न घटकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। पीआरसी अमरोहा मैनेजर कम फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा ने सतत विकास के लक्षण का स्थानीयकरण के विषय में बताया कि किस प्रकार से सतत विकास लक्षण का स्थानीयकरण किया गया। प्रशिक्षण में सौरभ कुमार, संजय कुमार तथा सुश्री मेहनाज, सुश्री शहनाज एवं अब्दुल कादिर ने सहयोग प्रदान किया।
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में साफ़ सफाई एवं कचरा उठान सबसे महत्वपूर्ण कार्य है , साफ़ सफाई से बहुत सी बीमारियों को समाप्त किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि विद्यालय के कायाकल्प को प्राथमिकता पर रखें विद्यालय की छतों को डैंम प्रूफ बनाया जाए तथा प्लास्टर में चार एक का मसाला लगाया जाए तथा दीवारों पर पुट्टी भी करते हुए वेदर सेट मैक्स पेंट भी कराया जाए और जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा ग्राम पंचायत में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र को अपनी प्राथमिकता पर रखें । स्कूल चलो अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने का कार्य भी करें विद्यालयों में नामांकन अच्छा हो यह भी सुनिश्चित किया जाए तथा विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो यह भी सुनिश्चित किया जाए जिलाधिकारी ने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर भी कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की डिटेल उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रेषित की जाए ।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के कुछ अधिकारी गण महाराष्ट्र के ग्राम हिब्रे बाजार गए हैं उन अधिकारियों के द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ एक वर्कशॉप भी आगामी कुछ दिनों बाद की जाए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।