Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

"महिला संवाद" के सफल आयोजन हेतु जीविका सारण द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 




"महिला संवाद" के सफल आयोजन हेतु जीविका सारण द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित


महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं उनके अनुभवों को साझा करने हेतु "महिला संवाद" जैसे नवाचारात्मक कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में बुधवार को जीविका, सारण द्वारा जिला प्रेक्षागृह, छपरा में "महिला संवाद" के सफल आयोजन के उद्देश्य से एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपविकास आयुक्त श्री यतेन्द्र कुमार पाल, जिला परियोजना प्रबंधक श्री अरुण कुमार एवं जिला मेंटर श्रीमती निधि सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान उपविकास आयुक्त ने इस ओरियंटेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि जन-जन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि इस ओरियंटेशन का मुख्य उद्देश्य आगामी "महिला संवाद" कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना, उसकी रणनीति तथा क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करना है।


ज्ञात हो कि "महिला संवाद" कार्यक्रम का आयोजन सारण जिले के कुल 2116 चयनित ग्राम संगठनों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल वैन एवं सूचना सामग्री (लिफ्लेट, बैनर आदि) के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन वैनों को विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिनमें एलईडी टीवी, योजनाओं से संबंधित बैनर, पोस्टर और अन्य IEC मटेरियल मौजूद रहेंगे। इन वैनों की कुल संख्या 18 होगी, जो पूर्वनिर्धारित रूटमैप के अनुसार पूरे जिले में भ्रमण करेंगी।

इस संवाद कार्यक्रम में लाभुक महिलाएं अपने अनुभव साझा करेंगी, जिससे अन्य महिलाएं भी प्रेरित होंगी। साथ ही उपस्थित महिलाएं सरकार से अपनी अपेक्षाएं एवं सुझाव भी साझा करेंगी, जिससे नीतिगत स्तर पर समावेशी निर्णय लिए जा सकें। जिला मेंटर श्रीमती निधि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "महिला संवाद" एक ऐसा मंच है जो न केवल योजनाओं की जानकारी देगा, बल्कि यह लोगों की आकांक्षाओं को भी सरकार तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।

इस वर्कशॉप सह ओरियंटेशन में जीविका सारण के सभी जिला कर्मी एवं प्रखण्ड स्तरीय कर्मी  उपस्थित रहे। सभी ने "महिला संवाद" की अवधारणा की सराहना की और इसके सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव भी दिए।

कार्यक्रम के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि सारण जिला में "महिला संवाद" को जनभागीदारी से एक जनांदोलन का रूप दिया जाएगा, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और महिलाएं सशक्त एवं जागरूक बन सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies