हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 14 अप्रैल 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में सम्भल कल्कि देव तीर्थ समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत कल्कि नगरी की डीपीआर, भविष्य में किस प्रकार से सम्भल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए तथा 87 देव तीर्थ तथा 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग आदि को लेकर चर्चा की गयी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने परिक्रमा पथ से संबंधित मार्गों को लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश को निर्देशित किया। परिक्रमा मार्ग के पास सुविधाएं विकसित करने को लेकर उप जिलाधिकारी सम्भल को निर्देशित किया। तीर्थ परिक्रमा के अंतर्गत पडाव स्थल वंश गोपाल, चंदेश्वर एवं क्षेमनाथ नैमिषारण्य, तथा भवानीपुर को विकसित करने पर चर्चा हुई तथा अन्य छोटे छोटे पड़ाव स्थलों को लेकर भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिक्रमा पथ पर 8 बड़े द्वार बनाने को लेकर भी योजना बनायी गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि हर कोस पर सम्भल महात्म्य से जुड़ी जानकारी को भी पिलर के माध्यम से प्रर्दशित किया जाए। सूरजकुंड, कुरुक्षेत्र, विजय तीर्थ, श्वेत दीप, ज्ञान कोश, चतुर्थ सागर, एकांकी, पंच गो तीर्थ आदि पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि 8 तीर्थों एवं 2 कूपों का प्रस्ताव वंदन योजना के अन्तर्गत शासन को भेजा जा चुका है।स्वीकृति मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। परिक्रमा पथ पर दी जाने वाली सुविधाओं, शौचालयों, सत्संग भवन, प्रकाश की व्यवस्था, पीए सिस्टम , सीसीटीवी कैमरे,आदि पर भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, भूमि संरक्षण अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी पवांसा ओंकार सिंह, खंड विकास अधिकारी सम्भल प्रेमपाल सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश, नैमिषारण्य क्षेमनाथ तीर्थ सम्भल महंत बाल योगी दीनानाथ, कैला देवी मंदिर विकासखंड पवांसा के महंत ऋषिराज गिरि महाराज, संजय पोली, सौरभकांत शर्मा, एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।