हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर जनपद में धूमधाम से मनाया गया भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्मोत्सव*
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए एवं पंचदीप प्रज्ज्वलित करते हुए श्रद्धांसुमन किए अर्पित
भारत समाज का देश है समाज के लोगों को मिलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए .....जिलाधिकारी
सम्भल ( बहजोई) 14 अप्रैल 2025
स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव का कार्यक्रम जोकि 14 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 28 अप्रैल 2025 तक उत्सव के रूप में आयोजित किया जाना है एवं कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता के अमृत काल में सम्पूर्ण प्रदेश में वर्ष पर्यंत "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान " की टैग लाईन के अन्तर्गत अभियान के रूप में विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किये जाने हैं
उसी क्रम में आज 14 अप्रैल को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती, जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के अन्तर्गत बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर एवं पंच दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांसुमन अर्पित किये।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जो हमारे ह्रदय में जीवित रहते हैं उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, के रूप में प्रत्येक जनपद में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।मेरे आंबेडकर हमारे आंबेडकर पर भी जिलाधिकारी ने अपने विचार प्रस्तुत किये।उन्होंने कहा कि भारत समाज का देश है, समाज के लोगों को मिलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखे गये मूल ग्रंथों को पढकर हम उनको अच्छे से समझ सकते हैं।हिन्दू कोड बिल, पंच तीर्थ, आदि पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन महान होना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब की संघर्ष गाथा प्रेरणा देती है उनके द्वारा विपरीत परिस्थितियों में किये गये कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढने का कार्य कर सकते हैं। बाबा साहब का समाज सुधार में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बच्चे अपनी शिक्षा पर फोकस करें शिक्षा की प्रासंगिकता प्राचीन काल में भी थी और आज भी है। अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने अपने संबोधन में बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। बाबा साहब की अर्थशास्त्र , श्रम, महिलाओं के जीवन में सुधार एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम सभी को जो लोग पीछे छूट गये हैं, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर रखते हुए उनको आगे बढाने का कार्य करना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग राजीव कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, एवं जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने विद्यालय से आए बच्चों से बाबा साहब के जीवन से जुड़ी घटनाओं से सवाल पूंछे तथा बच्चों को पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डॉ राजीव कुमार,
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।