हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण जिले के मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव में रविवार की रात यूपी के बलिया जनपद के वाजितपुर मोचही गांव से आई थी। बारात में भोज को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि बाराती व घराती आपस में भिड़ गए। जमकर हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। जिनका इलाज आसपास के निजी अस्पतालों में कराया गया।
घटना के कुछ देर बाद गांव के प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया। जिसके बाद शादी की रस्म पूरी की गई।
हालांकि विवाद यहीं नहीं रुका। सोमवार की सुबह बारात विदा होने के बाद जब बाराती मांझी रोड स्थित सलेमपुर के समीप पहुंचे, तो आरोप है कि घरातियों ने उन्हें घेर लिया और दूल्हे समेत उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान बीच सड़क पर हो रही झड़प की सूचना पुलिस को दी गई।
मांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और दूल्हा-दुल्हन को सुरक्षा में मांझी के सरयु नदी पर स्थित जयप्रभा सेतु तक पहुंचाया। बताया गया है कि मुबारकपुर निवासी राजकुमार बीन की पुत्री की शादी बलिया के वाजितपुर मोचही निवासी दसई बीन से हो रही थी। इसी बीच बरात में भोज खाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें रात में पहले मारपीट की घटना मुबारकपुर गांव में हुई। बाद में सुबह जब बारात सोमवार को सुबह लौट रही थी। सलेमपुर गांव के पास रोक करके मारपीट करने का लड़की पक्ष के लोगों पर आरोप है।
