Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

भारत-पाक सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में शहीद हुए मोहम्मद इम्तियाज का तिरंगा मे लिपटा शव पहुंचा गड़खा

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 





भारत-पाक सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में शनिवार को शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का शव सोमवार को उनके पैतृक गांव सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर  पहुंचा। सेना के ट्रक में तिरंगे में लिपटा शहीद इम्तियाज का शव जैसे ही गांव पहुंचा। वहां पर उपस्थित लोगों की भीड़ ने शहीद इम्तियाज अमर रहे,भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिया।वही घर पहुंचते ही वहां का माहौल काफ़ी गमगीन हो गया। परिजनों के चीत्कार से वहां उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू आ गए। नारायण पुर गांव में शहादत की खबर लगते ही वहां पर स्थानीय लोगों का हुजूम लगना शुरू हो गया था।इस समय वहां पर काफ़ी लोगों की भीड़ जमा है। इष्ट मित्र, परिजन, स्थानीय लोग जिसको भी इस घटना की जानकारी मिल रही है वे अपने इस शहीद बेटे  को देखने के लिए नारायणपुर पहुंच गया है। यहां पर हर व्यक्ति के चेहरे पर दुःख के भाव है। इसके साथ ही पाकिस्तान के विरुद्ध लोगों मे ख़ासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।और बीच बीच में उत्तेजित लोगो की भीड़ के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे  लगाए जा रहे हैं। मोहम्मद इम्तियाज बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे उनकी दो पुत्री और दो पुत्र हैं। अगर बात की जाए उनके घर की तो उनके घर का नाम सीमा प्रहरी निवास है। वे तीन भाई है जिसमें  दोनों भाई सेना में ही कार्यरत रहे। वे लगभग 35 साल से बीएसएफ में विभिन्न जगहों पर रहे हैं। वहीं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देने के बादउनके पार्थिव शरीर को पटना के लिए रवाना किया गया। पटना एयरपोर्ट पर भी उन्हें गार्डन ऑफ ऑनर दिया गया । मंत्रिमंडल के सदस्यों विधायक , अमनौर विधायक मंटू सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल,मंत्री नितिन नवीन सहित अन्य लोगों ने उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसके बाद उनके शव को सेना के सजे ट्रक में उनके पैतृक गांव गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर रवाना किया गया। वहीं नारायणपुर गांव में सुबह से ही मातमी सन्नाटे के बावजूद पुलिस प्रशासन की अधिकारी वहां पर उपस्थित रहे सारण के  जिलाधिकारी अमन समीर सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी गरखा के सीओ, वीडियो के साथ गड़खा थानाध्यक्ष भी नारायणपुर में सुबह से ही मुस्तैद रहे । पैतृक गांव नारायण पुर में शहीद का शव पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने वालो का तांता लगा रहा।सारण डीआईजी निलेश कुमार,डीएम अमन समीर, सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies