हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो के सारण बिहार
गरखा प्रखंड के टहल टोला में पिस्टल के भय पर बाइक और पैसा छीन का मामला सामने आई। इस मामले में जिल्काबाद निवासी लोटन राय के पुत्र मिंटू कुमार ने गरखा थाना में आवेदन दिया। जिसमें कहाकि शनिवार की रात्रि 10:00 बजे अपने व्यावसायिक गाड़ियों का हिसाब लेकर अपने घर जा रहा था। उसी समय टहल टोला जगसला से जिल्काबाद जाते समय बीच रास्ते में 5-6 संख्या में घात लगाकर बैठे लोग अचानक मेरे गाड़ी को अपने मोटरसाइकिल से रोका।जिसमें मैं पहचान की भीष्म विपिन राय रणजीत राय यह दोनों रिवाल्वर से हवा में फायरिंग करते हुए भयभीत कर दिया और हमें मोटरसाइकिल से उतरवा दिया, तथा मेरे पॉकेट से ₹25000 निकाल लिया तथा अन्य लोगों को मैं नहीं पहचानता हूं उनके बाद मैं भाई के सहयोग से 112 का मदद लिया। जिन्होंने मुझे थाने में आकर प्राथमिकी दर्ज कराने का सलाह दिया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।