हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आज दिनांक 4 मई दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नगर पंचायत उनवल में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक कुमार गुप्ता (MBBS,MS ORTHO, KGMU LKW) पैर एवं टखना विशेषज्ञ द्वारा उनवल पुरानी बाजार पोस्ट ऑफिस पर एक कैम्प लगाया गया जहां पर - पैर में चोट, अंगूठे की हड्डी बढ़ना, पैरों में झनझनाहट होना, गठिया, पैर के तलवे में तेज दर्द एवं जलन, पैरों में बेवजह सूजन,एड़ी में दर्द बचपन से पैर टेढ़ा- मेढ़ा होना, टखने पैरों का टूटना एड़ी में मांस फटना हड्डी के इन्फेक्शन, हड्डी टूटना, कंधा टूटना, कूल्हा, घुटना, हाथ का पंजा तथा टेढ़ी मेढ़ी हड्डियों का सफल इलाज होगा डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान में लोगों में घुटने की समस्या को लेकर सर्वाधिक परेशानी है।


.jpeg)
