हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छात्र-छात्राओं, शिक्षक-कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा विश्वविद्यालय प्रशासन: राहुल कुमार यादव
देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) बिहार राज्य नेता राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को छपरा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जबरदस्त नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. स्नातक तृतीय खंड मार्कशीट में सुधार नहीं होने व कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय में शिकायत/ सुझाव आवेदनों पर कोई विचार नहीं होने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और विश्वविद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर यथाशीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत मांग की. छात्र-छात्राओं के हंगामा को देखकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक पहुंचे और छात्रों को आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र त्रुटिपूर्ण मार्कशीट में सुधार कर कॉलेजों में भेज दिया जाएगा. मौजूद छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय अधिकारियों के आश्वासन से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने तत्काल मार्कशीट में सुधार करने और अन्य मांगों पर यथाशीघ्र विचार करने की बातें कह रहे थे. बहुत समझाने के बाद छात्र-छात्राएं है शांत हुए. मौके पर मौजूद एआईएसएफ राज्य नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं के निदान के लिए रोज-रोज कॉलेज एवं विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन देवराहा बाबा डिग्री महाविद्यालय रामपुर गरखा के छात्र-छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. समय से एडमिट कार्ड और मार्कशीट वितरण नहीं किया जाता है और छात्र-छात्राओं से नाजायज पैसों की वसूली लगातार जारी है. कॉलेज के शिक्षक-कर्मचारी छात्र-छात्राओं के समस्याओं के निदान की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रही है. जो बेहद चिंताजनक है. विश्वविद्यालय प्रशासन एवं परीक्षा विभाग की लापरवाही के कारण छात्र-छात्राएं आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलने को विवश है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर मार्कशीट में सुधार कर छात्रों को अंकपत्र नहीं दिया गया, छात्रों के शिकायत सुझावों पर विचार कर उनका समाधान नहीं हुआ तो सारण प्रमंडल के सभी छात्र-छात्राओं को एकजुट कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.प्रदर्शन में मुख्य रूप से विशाल कुमार, चंद्रभान सिंह, रोहित प्रजापति, शिवनंदन कुमार , रोहित कुमार, कौशल कुमार पांडे, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजू हुसैन, उस्मान अली, नसीम अख्तर, रितिक सिंह, विशाल ब्याहुत, प्रवीण कुमार, प्रियंका कुमारी, अर्पिता कुमारी गोंड, राजा राम, सतेन्द्र मांझी, संजीत यादव सहित, दर्जनों लोग मौजूद थे।