Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा विकासखंड पवांसा की ग्राम पंचायत किसोली

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 




दिनांक 07.05.2025

मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा विकासखंड पवांसा की ग्राम पंचायत किसोली एवं चिरौली भगवंतपुर में  वीएचएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी पवांसा, सीएचसी सुपरिंटेंडेंट डॉ. मनोज चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार तथा डीपीएमयू से राहुल त्रिपाठी, वसीम एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ वीएचएनडी सत्र  में आशा, आंगनबाड़ी के कार्यों की जांच की गईl आशा के डायरी अपूर्ण होने के कारण कई गर्भवती महिलाओं का जांच अपूर्ण पाया गया  उनकी जांच के अभिलेख सत्यापित नहीं किए जा सकेl


 टीकाकरण हेतु एमसीपी कार्ड की जांच की गई पाया गया कि टीकाकरण का ड्यू तारीख कार्ड में लिखा नहीं गया है तथा अपूर्ण हैl  एएनएम द्वारा आशा आंगनबाड़ी की समीक्षा नहीं की जा रही है जिससे गर्भवती माताएं  केंद्र  तक जांच हेतु  नहीं आ रही टीकाकरण का प्रतिशत भी खराब है सभी बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है।आशा, एएनएम को कड़ी चेतावनी दी गई तथा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक एमसीपी कार्ड को पूर्ण करेंl इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बच्चों के लिए वेटिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध न करने पर उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गयाl  ग्राम पावसा के अन्य ग्राम में आंगनवाड़ी को कुपोषित बच्चों की तथा, तथा बच्चों के वजन संबंध में कोई जानकारी नहीं थी संबंधित आंगनबाड़ी को कड़ी चेतावनी जारी की गई।स्वास्थ्य, पंचायत एवं आंगनवाड़ी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आपसी समन्वय बनाकर प्रत्येक गर्भवती मां तथा बच्चे का देखभाल सुनिश्चित किया जाएl संस्थागत प्रसव100 प्रतिशत कराया जाए, गांव की दाई के विरुद्ध तथा झोलाछाप  डॉक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रत्येक सीएचओ तथा एएनएम की समीक्षा कीजाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies