ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती आज दिनाँक 06.05.25 को समय 10. 30 बजे, जनपद बस्ती पुलिस की रचनात्मक पहल के दृष्टिगत पिंक बूथ : परिवार परामर्श केंद्र' का शुभारंभ श्रीमान ADG जोन गोरखपुर, श्रीमान DIG रेंज बस्ती की प्रेरणा व मार्गदर्शन तथा श्रीमान SP बस्ती के नेतृत्व में जनपद बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व अग्रणी महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति में दाम्पत्य जीवन को सुखद बनाने, महिला सुरक्षा व सम्मान को सुनिश्चित करने की अनोखी पहल के अंतर्गत जनपद के सभी 04 सर्किल केंद्रों - थाना कोतवाली, थाना रुधौली, थाना हरैया, थाना नगर- पर किया जाएगा।