गुमशुदा लड़की को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गगहा दिनांक 26.05.2025 को थाना गगहा पर जरिये दूरभाष सूचना मिली की ग्राम जगदीशपुर भलुआन प्राथमिक विद्यालय के पास एक लड़की है जो गलती से भटककर थाना गगहा क्षेत्रान्तर्गत आ गयी है । उक्त सचूना पर उ0नि0 विकास सिंह मय टीम मौके पर पहुँचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त लड़की थाना तिवारीपुर क्षेत्र की रहने वाली है । जिसके संबंध में थानाध्यक्ष तिवारीपुर से वार्ता कर लड़की के परिजनों को सूचना दी गयी एवं उन्हे थाना गगहा बुलाकर लड़की को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली टीम-
1. उ0नि0 विकास सिंह थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. का0 दिलशाद खाँ थाना गगहा जनपद गोरखपुर
3. का0 शुभम सिंह थाना गगहा जनपद गोरखपुर
4. म0का0 पुन्जिका वर्मा थाना गगहा जनपद गोरखपुर