गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार का लक्ष्य- स्वतंत्र देव सिंह
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कर कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ/लोकार्पण के अवसर पर जनपद एवं विकासखंड पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद स्तर पर एनेक्सी भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रदेव सिंह मा० कैबिनेट मंत्री,(प्रभारी मंत्री) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना का प्रस्तुतीकरण किया गया। कैबिनेट मंत्री के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है, इसके लिए स्कूलों के आधारभूत ढांचा में परिवर्तन किया गया है। विद्यालयों को स्मार्ट क्लास, आई०सी०टी० लैब, डिजिटल लाइब्रेरी एवं अन्य डिजिटल उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। आज बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालयों की स्थिति को बेहतर करने के लिए कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर संतृप्त किया गया है। विद्यालयों में बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी, टायलीकरण, स्मार्ट बोर्ड, फर्नीचर आदि उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं जिन विद्यालयों में कक्षा-कक्ष की आवश्यकता है वहां कक्षा-कक्ष की भी व्यवस्था की गई है। शिक्षकों एवं बच्चों के लिए प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रति विद्यालय 02 टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई है।पीएम श्री विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है। प्रदेश सरकार ने इस वर्ष विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन की शुरुआत कि है। जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा है।इन कैंपों में बच्चों से विभिन्न प्रकार की गतिविधिया करायी जा रही है।शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग के लिए ₹1200 की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा डीबीटी के माध्यम से बटन दबाकर किया गया। जनपद गोरखपुर में 131210 छात्र -छात्राओं को डी०वी०टी० के माध्यम से धनराशि भेजी गई है। श्री सिंह के द्वारा डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा दिसंबर 2024 एवं फरवरी 2025 में कराए गए निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 05 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 05 शिक्षकों को टैबलेट प्रदान कर टैबलेट वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, ग्रामीण विधानसभा के विधायक विपिन सिंह, सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला, बीजेपी के जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित लोगों ने काफी सराहना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के लोक भवन से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसका लाइव प्रसारण सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने देखा।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर गोरखपुर, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ऋक ऋचा पांडेय ने किया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी शैलेष कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक (समे०शि०) विवेक जायसवाल, जिला समन्वयक (निर्माण) रमेश चंद्र, जिला समन्वयक (सामुदायिक शिक्षा) वीरू प्रजापति, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) नितिन कुमार पांडेय, पंकज कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह, विजय कुमार गुप्ता, समस्त एस०आर०जी० राकेश दुबे, रमेश कुमार पांडेय, राजीव राय, जिला व्यायाम शिक्षिका रीना सिंह, उमाराम पांडेय, सचिन कुमार, निलेश, लालमन, ज्ञानेश्वर लाल, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।