हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 13 जून 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा, रिक्त दुकान,खाद्य विपणन एवं मंडी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन कार्डों के सत्यापन के विषय में अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसको लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राशन की रिक्त लंबित दुकानों को लेकर विकासखंड वार चर्चा की गयी।
मॉडल शॉप को लेकर भी निर्देशित किया। राशन उठान, परिवहन ठेकेदारों द्वारा संकरी गलियों में स्थित दुकानों तक राशन पहुंचाने के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कितनी दुकानों पर बड़ी गाडियां पहुंच सकती हैं तथा कितनी दुकानों पर छोटी गाडियां पहुँच सकती हैं तथा कितनी दुकानों पर बड़ी एवं छोटी गाड़ी नहीं पहुंच सकती हैं उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध करायी जाए।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार तथा समस्त पूर्ति निरीक्षक, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।