ब्रेकिंग न्यूज़ एटा
दबंग लोगों की आई दबंगी सामने हरी भरी फसलों को किया बर्बाद
जमीनी विवाद के चलते नाम जाद लोगों ने हरी फसल को ट्रैक्टर से जूता पीड़ित पहुंचे थाना अवागढ़ की लिखित शिकायत गांव बोर खुर्द का मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव बोरा खुर्द निवासी ओमप्रकाश पुत्र लोकपाल सिंह अपने परिजनों के साथ 17 जून दिन मंगलवार शाम 4:30 बजे थाना अवागढ़ पर शिकायती पत्र लेकर पहुंचा जहां उसने बताया कि जमीनी विवाद के चलते गांव के ही नाम ज्यादा व्यक्ति ने आज दोपहर 1:20 पर ट्रैक्टर से खेत में खड़ी फसल को जोत दिया जिसमें उसका हजारों का नुकसान हो गया फिर उसने बताया कि एसडीएम के आदेश पर जमीन को बिना पैमाइश कर जोतना की शिकायत की गई बावजूद उक्त दबंग व्यक्ति ने हरी फसल को जोत दिया है अब देखना है कि शासन प्रशासन क्या मदद करता है
संवाददाता वीर बहादुर वीरू की खास रिपोर्ट