लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद कान का टप्पस व 01 अदद गले का ल़ॉकेट बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना कैण्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलायें जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैंण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में उ0नि0 अशोक कुमार यादव चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 359/2025 धारा 309(4) भा0न्या0सं0 से संबंधित अभियुक्त 1. शनि उर्फ मंगरू 2. विक्रम डोम को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से 02 अदद कान का टप्पस व 01 अदद गले का ल़ॉकेट बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) भा0न्या0सं0 की बढोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 07.07.2025 को वादिनी शास्त्री चौराहे पर आटो से उतर कर मायाबाजार की तरफ जा रही थी कि तभी शास्त्री चौक पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादिनी के कान का टप्स व गले का लाकेट छीन लिया गया । जिसके संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 अशोक कुमार यादव चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर।
2. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर।
3. का0 उमाशंकर गिरी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर।
4. का0 पप्पू राम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।