हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
चंदौसी/संभल। थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत निवासी मौ० कस्बा सिरसी 14 वर्षीय व 03 बर्षीय दो बालिकाएं तीन माह पूर्व अचानक घर से लापता हो गई थीं। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था। इस बीच वो दोनों किसी तरह दिल्ली पहुंच गई, जहां वो दोनों संदिग्ध अवस्था में दिल्ली पुलिस को मिली। दिल्ली पुलिस द्वारा तुरंत बाल संरक्षण कानूनों के तहत उन दोनों बालिकाओं को बालिकागृह दिल्ली में भेज दिया गया। पिछले तीन माह से वो दोनों दिल्ली के एक बालिका गृह में रह रही थीं। बातचीत के दौरान पता चला कि दोनों बच्चियां सम्भल जिले की हैं तो दिल्ली पुलिस ने बाल कल्याण समिति सम्भल से सम्पर्क किया,बाल कल्याण समिति के अथक प्रयास के बाद जब उन दोनों बच्चियों की पहचान पूरी तरह से सुनिश्चित हो गई, तो दिल्ली पुलिस उन दोनों बच्चियों को लेकर बाल कल्याण समिति सम्भल पहुंची और दोनों बच्चियों को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।
बाल कल्याण समिति संभल में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों बच्चियों को सकुशल उसकी माता के हवाले कर दिया। पूर्व में भी ये बच्चियां घर से भाग चुकी हैं। ऐसे में बाल कल्याण समिति ने उसकी माता को सलाह दी कि वे बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें, उनकी समस्याओं को समझें और उन्हें अकेलापन महसूस न होने दें।बाल कल्याण समिति की सक्रियता से दोनों बच्चियां सुरक्षित अपने घर पहुंच गई, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है। बच्चियों की सुपुर्दगी देते समय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सदस्य गौरव शर्मा, नूतन चौधरी,नीलम राय उपस्थित रहे।