हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 17 जुलाई 2025*
जिसमें उम्मीद संस्था से डॉ. रैना शर्मा ने कार्यक्रम में अब तक हुई प्रगति के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कौशल विकास संबंधी ट्रेनिंग के लिए सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि RSETI के द्वारा भीख मांगने वाले लोगों को ट्रेनिंग एवं रोजगार देने की योजना है। जिसको लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने भीख मांगने वाले बच्चों के स्कूल प्रवेश में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भीख से सीख कार्यक्रम के अंतर्गत गठित टास्क फोर्स की एक मीटिंग 24 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण, उम्मीद संस्था से डॉ. रैना शर्मा, क्षेत्र समन्वयक गौरव कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।