हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त को जिला के 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
प्रत्येक दिन लगभग 13 हजार अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल
जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों के साथ की बैठक, परीक्षा के व्यवस्थित एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर केंद्राधीक्षकों को दिया स्पष्ट निदेश
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त को किया जा रहा है। सारण जिला में कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन निर्धारित है। प्रतिदिन की परीक्षा में लगभग 13 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रत्येक दिन परीक्षा का आयोजन एक पाली में 12 बजे से 2 बजे की अवधि में किया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 10:30 बजे से पहले प्रवेश कराया जायेगा।
परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त आयोजन हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया जायेगा। सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं जिसकी लाइव फीड नियंत्रण कक्ष में देखी जायेगी।
जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने शनिवार को सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक किया। परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं व्यवस्थित ढंग से आयोजन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निदेश दिया गया। चयन पर्षद के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्र की चहारदीवारी को बिजली के लिये जेनेरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया। वर्षा ऋतु को देखते हुये जिन केन्द्रों के परिसर में जलजमाव की संभावना हो वहाँ समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार रखने को कहा गया। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ एवं सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।