पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा वृक्षारोपण महाभियान-2025 के अन्तर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के तहत रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच आज दिनांक 09.07.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा मातृ सम्मान के प्रतीक के रूप में, "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में वृहद वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पौधा रोपण किया गया । इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देना है । वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि यह हमारी माताओं के प्रति प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक भी हैं । कार्यक्रम के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत सभी को पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करते हुए सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर भी वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर श्री रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महोदय, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे ।