उरुवा के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूल कराया बन्द, बांटा किताब
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
उरुवा गोरखपुर उरुवा विकास
खण्ड में संचालित परिषदीय विद्यालयों में सधन निरीक्षण कर नवीन नामांकन, छात्रों की
उपस्थित एवं पठन-पाठन प्रक्रिया पर जोर देते शिक्षकों को गांव टोले मजरों में पहुंच कर अभिभावकों से संपर्क जारी करते रहने पर जोर दिये। तथा वहीं विना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बन्द करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षाअधिकारी ने बढ़यापार में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को बन्द कराकर वहां के छात्र छात्राओं का नामांकन स्थानीय परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कराकर बेहतर सन्देश दिया।
मालूम हो कि उरुवा के खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह लगातार शासन के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों को बढ़ाने पर जोर देते चले आरहे है। निरीक्षण के दौरान नवीन नामाकन की बढ़ोत्तरी पर लगनता से कार्य चलने पर शिक्षकों को लगाव के साथ कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक मनोयोग से छात्र हित में शिक्षण दिये जाने एवं नवीन नामांकन हेत लगातार अभिभावकों के बीच पहुंचने बेहतर होगी नामांकन की स्थिति बतादें कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में परिषदीय शिक्षकों में जागरुकता बेहतरीन हो रही लेकिन वहीं कहीं-कहीं अब भी सिर्फ नौकरी की लौ पर नौकरी चल रही है। फिल हाल परिषदीय स्कूलों की दिशा व दशा में बदलाव की कड़ी देखने को मिल रही है।