थाना हर्रैया पुलिस द्वारा गुमशुदा को सकुशल बरामद करते हुए नियमानुसार परिजनों को सुपुर्द किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना हर्रैया के गजाधर शर्मा पुत्र रामलखन शर्मा निवासी बड़हर कला द्वारा दिये गये प्रा0 पत्र जिसमें बताया गया कि उनके पौत्र अर्पित शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा (उम्र करीब 17 वर्ष) करीब 03:00 बजे घर से हर्रैया बाजार जाने हेतु बताकर निकले लेकिन घर नहीं आए। इस सूचना पर तत्काल हर्रैया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदगी पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा मात्र 24 घण्टे के अंदर तत्परतापूर्वक गुमशुदा अर्पित शर्मा को आज दिनांक 15.07.2025 को अयोध्या रेलवे कैंट स्टेशन से बरामद किया गया। गुमशुदा का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अर्पित के पिता विदेश रहते हैं। उनके घर पर इनके बाबा और उनकी मां रहती हैं। यह लोग अर्पित के चले जाने से काफी परेशान थे। उसके वापस घर आ जाने से परिवार में खुशी का माहौल है तथा पुलिस की परिजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।