हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 30 जून 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आधार अनुश्रव समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत क्षेत्रीय प्रबंधक यूएडीआई आशुतोष द्वारा बताया गया कि जनपद में मई 2025 माह में आधार नामांकन तथा अद्यतनीकरण के लिए 169 आधार नामांकन एवं अद्यतन मशीनें कार्यात्मक हैं । उन्होंने आधार नामांकन और अद्यतन मशीनों के द्वारा मई माह 2025 के दौरान नये किये गये नामांकन तथा आधार अद्यतन के विषय में जानकारी दी ।उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग तथा आईसीडीएस विभाग एवं अन्य विभाग में आधार कार्ड से संबंधित मशीनों तथा उनमें कितनी वर्तमान में सक्रिय रूप से मशीन संचालित हैं उसके विषय में बताया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों से इस विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मशीन सक्रिय नहीं हैं उनको सक्रिय करते हुए शीघ्र ही संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के आधार कार्ड से संबंधित अधिक से अधिक केन्द्र संचालित करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनमानस को कोई समस्या न हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चन्द्र, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।