हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सावन शिवरात्रि के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सादातबाडी के प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों पर की पुष्प वर्षा एवं ड्रोन के द्वारा भी बरसाए गए फूल।
मंदिर पहुँच कर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किये महादेव जी के दर्शन एवं किया जलाभिषेक
सम्भल ( बहजोई) 23 जुलाई 2025
आज श्रावण मास की सावन शिवरात्रि पर जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा विकासखण्ड बहजोई के प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव जी के मंदिर जाकर कांवड़ियों शिवभक्तों के स्वागत में पुष्प वर्षा की तथा ड्रोन के माध्यम से भी शिवभक्तों पर फूलों की बरसात की गयी।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर में जाकर महादेव जी के दर्शन किए एवं जलाभिषेक किया।जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी बहजोई को मंदिर परिसर में साफ़ सफाई एवं चढने वाली कांवड़ को व्यवस्थित रूप से रखवाये जाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने परिसर में लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। खण्ड विकास अधिकारी बहजोई को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकानों पर डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी , खण्ड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह,ग्राम प्रधान लखन यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।