हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 18 जुलाई 2025
जिसमें विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग,आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। सर्व प्रथम एक पेड़ माँ के नाम ,मियावाकी वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अटल वन का विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण द्वारा शुभारंभ किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरीशंकरी वृक्षारोपण किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया। उन्होंने पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पहले लाभार्थी को 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती थी जिसको बढाकर अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
उप कृषि निदेशक के द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा कृषि यंत्रीकरण एवं पीएम कुसुम योजना आदि के विषय मे बताया।
जिला विकास अधिकारी ने मनरेगा, कैच दॅ रेन के विषय में जानकारी दी और उन्होंन अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण के अंतर्गत जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ग्रामीण अपने खेत खलिहानों में ट्रेंच की खुदाई करें।
शिक्षा विभाग के द्वारा भी अपनी विभिन्न योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आज जो ग्राम पंचायत में मिया वाकी वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत अटल वन की शुरुआत की गयी है, उन पौधों की देखभाल ग्रामवासी करें तथा प्रण लें कि सभी पेड़ों को बड़ा करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यह गाँव वाद मुक्त गाँव बन सकता है।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आपके ग्राम में अटल वन बनाया जा रहा है।यह एक आदर्श गाँव के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि गाँव की स्वच्छता पर सभी ग्रामवासियों को ध्यान रखना होगा। कूड़ा कचरा आर आर सी सेंटर में एकत्र किया जाए। असमोली नीति आयोग का आकांक्षात्मक ब्लॉक है यहाँ की प्रत्येक ग्राम पंचायत 50 बिन्दुओं से पूर्ण संतृप्त हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को ग्राम कुल एवं इसके महत्व के विषय में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह ग्राम विवाद रहित गाँव बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने महाराष्ट्र के ग्राम हिवरे बाजार तथा वहाँ के ग्राम प्रधान पोपट भाई पटेल के द्वारा किये गये कार्यों के विषय में बताया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा देवल ऑर्गेनिक फार्म ऐंचोडा कम्बोह में भी पौधारोपण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी,जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार,जिला जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख असमोली संतोष देवी,सीडीपीओ रचना यादव, खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन एवं ग्राम प्रधान डॉ दोरेन्द्र , प्रवेश एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।