पावन श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना मटेरा क्षेत्र स्थित जंगलीनाथ मन्दिर तथा थाना नवाबगंज क्षेत्र स्थित मंगलीनाथ मन्दिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई व सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच पावन श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मटेरा क्षेत्र के जंगलीनाथ मंदिर तथा थाना नवाबगंज क्षेत्र स्थित मंगलीनाथ मन्दिर का दौरा किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा मन्दिर परिसर का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करते हुये सुरक्षा इंतजामों की विस्तृत समीक्षा की गयी व उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए, भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनात रहे तथा श्रद्धालुओं/कांवड़ियों की सुगम आवाजाही के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने तथा संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा मंदिर के पुजारियों व पूजा समिति के सदस्यों तथा जल चढ़ाने आये श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से आवागमन करने की अपील की गयी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री प्रद्युम्न सिंह, थाना प्रभारी नानपारा, थाना प्रभारी मटेरा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।