हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 16 जुलाई 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत प्रमुख ऐजेंडा बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। रोड सेफ्टी को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जल निगम ग्रामीण द्वारा पेयजल पाईपलाइन के लिए काटे गये मार्गों को पुनर्स्थापित कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मार्गो के किनारे खड़े होने वाले वाहनों के चालान आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि डिवाइडर पर उपले पाथ कर रखने वालों पर कार्यवाही की जाए। एनएच हाईवे के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की जिसको लेकर जिलाधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की प्रगति बढ़ाई जाए।
एआरटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त रूप से मार्गो के किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध एक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हो कहा पर रोड़ों पर अतिक्रमण किसी भी दशा में ना हो कि प्रत्येक दिशा में देख लें। उन्होंने कहा कि जनपद में स्कूल वाहन की फिटनेस को चेक किया जाए।
गुड सेमेरिटन योजना के अन्तर्गत अच्छा कार्य किया जा रहा है उसको लेकर भी चर्चा की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी,लोक निर्माण विभाग एक्सईएन सुनील प्रकाश,आरईडी एक्सईएन राकेश कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।