हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर आज दिनांक 04.08.2025 को जनपद बलरामपुर में उ0नि0 श्री राजकुमार रावत के निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय द्वारा रैंक प्रतीक/स्टार लगाकर पदोन्नति बधाई दी गई तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि पदोन्नति कर्मचारी की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। पदोन्नति न केवल विकास का प्रतीक है, बल्कि यह कर्मचारी की मेहनत और समर्पण की मान्यता भी है। यह प्रक्रिया कर्मचारियों को अधिक जिम्मेदारियां उठाने और उत्कृष्टता प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करती है।
उन्होंने सभी को नसीहत देते हुए कहा कि सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए लोगों को न्याय दिलाने साथ ही अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री बृजनन्दन राय व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।