हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण में पुलिस और अपराधियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक अपराधी को पैर में गोली मारकर घायल किया है। पुलिस को सूचना मिली की जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में बड़ी संख्या में अपराधी जुटे है इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां छापेमारी करने पहुची।
इस बीच पुलिस टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में एक अपराधी को गोली लगी हैं। वहीं पुलिस की गोली से घायल अपराधी का फिलहाल तरैया रेफ़रल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। वहीं बताया जा रहा है कि घायल अपराधी पर पूर्व में कई लुट व आपराधिक मामले दर्ज है।
घायल अपराधी तरैया थाना क्षेत्र के कोण भगवानपुर का निवासी भुवर उर्फ रणधीर राय है। इस व्यक्ति पर तरैया और पानापुर क्षेत्र में कई हत्या लूट और कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। और यह काफी शातिर अपराधी बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलने पर मरहला डीएसपी दो अमरनाथ मसरख के इंस्पेक्टर सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार शाह थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार , एएसपी छपरा सदर राम पुकार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। इस मुठभेड़ में पानापुर थाना क्षेत्र की रामदासपुर मोरिया गांव निवासी रामविलास राय एवं रणधीर उर्फ भंवर घायल हुए हैं भुवर के दाहिने पैर में गोली लगी है तरैया पुलिस ने उसे मसरख अस्पताल में भर्ती कराया है यहां से बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया है घटनास्थल से एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद हुआ है।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ की जानकारी उन्हें मिली है, वह घटनास्थल पर जा रहे हैं। पुलिस कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान भी चला रही है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना पर जब कार्रवाई की गई तो भुवर ने पुलिस पर गोली चलाई और जवाबी कार्रवाई ने पुलिस ने भी भुवर पर गोली चलाई जो उसके दाहिने पैर में लगी है।