बरसात का पानी निकालने के लिए नगर निगम प्रशासन मुस्तैद_ महापौर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर महानगर क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बरसात से शहर क्षेत्र में जल जमाव न होने पाए महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एवं मुख्य अभियन्ता व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ महानगर के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया जिससे महानगर वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए नगर आयुक्त ने कहा कि
आर्यन हास्पिटल एप्रोच रोड का निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि आर्यन हास्प्टिल रोड के किनारे नाले पर लोहे का प्लेट लगाकर नाले के पानी को 19एचपी के दो पम्पसेट के द्वारा मेन नाले में निस्तारित किया जायेगा, जिसके क्रम में महापौर ने शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया।
महेवा वर्कशाप के निरीक्षण के दौरान महापौर व नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि वर्कशाप में निर्मित शेड से निकलने वाले वर्षा के पानी को पाइप के द्वारा कनेक्ट करके रैन वाटर हारवेस्टिंग पिट में डाला जाय। इसके अतिरिक्त हॉल एवं स्टोर शेड का सर्वे करके इस्टीमेट, वर्कशाप का साईनेज बोर्ड, आर०सी०सी० नाले एवं वर्कशाप के वाल के बीच में जो गैप है। उसमे पौधारोपण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जो हाउसहोल्ड का पानी वर्कशाप में आ रहा है उसको नोटिस के माध्यम से तत्काल रोके जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन कामर्शिलय काम्पलेक्स पर साईन बोर्ड लगवाने एवं पड़े हुये मलवा को शीघ्र महेसरा स्थित सी० एण्ड डी० वेस्ट प्लाण्ट पर भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा काम्पलेक्स में दुकानों के आवंटन हेतु इम्प्रेशन आफ इन्टरेस्ट (इं०ओ०आई०) जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया जाय।
एकला बन्धा पर पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड आफ इण्डिया के एच०टी० टावर लाइन हटाये जाने हेतु नोटिस जारी किया जाये एवं एकला बन्धा इन्ट्री प्वाईण्ट का लेय आउट का प्लान, प्लानटेशन व लैण्ड स्केपिंग का कार्य जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाय।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियन्ता व नगर निगम अभियन्ताओं के उपस्थिति में एच०एन० सिंह चौराहे से खजांची चौराहा होते हुये फातिमा रोड तक नाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि एच०एन० सिंह चौराहे से खजांची चौराहा की तरफ जाने पर बॉय तरफ नाले का ढाल सहीं नहीं पाया गया, जिसके कारण संलग्न मोहल्लों के जल निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है, जिसे तोड़कर पुन सही ग्रेडिएण्ट के साथ नाला बनाये जाने हेतु निर्णय लिया गया साथ ही खजांची चौराहे से फातिमा रोड के दाहिनें हाथ का नाला पूर्ण रूपेण निर्माण नही होने से जल निकासी फातिमा रोड स्थित गोड़घोईया नाले में नहीं हो पा रहा है, जिसको सही ग्रेडिएण्ट के साथ शीघ्र निर्माण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि खजांची चौराहे से फातिमा रोड होते हुए गोड़धईया नाले का सर्वे करके सर्वे रिपोर्ट एवं नाला बनाये जाने के लिए आगणन प्रस्तुत करने को बताया गया, जिसके शीघ्र कार्यवाही कराये जाने हेतु महापौर ने निर्देशित किया।