हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
श्री दिलीप कुमार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संभल द्वारा सूचित किया गया कि निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-883/ पि०व०क०/2025-26 लखनऊ दिनांक 28 जुलाई, 2025 के साथ संलग्न मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या-129/2025/1905/26-3-2025-13 5/1905/26-3-2025-1396097 दिनांक 28 जुलाई, 2025 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने, छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन से छात्रवृत्ति वितरण हेतु मा० मुख्यमंत्री जी एवं शासन की मंशा के अनुरूप 02 अक्टूबर, 2025 को समारोह कार्यक्रम आयोजित करने सम्बन्धी निम्नानुसार संशोधित समय-सारणी निर्गत की गई है :-
क० सं०
1-शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना
01 जुलाई, 2025 से 05 अक्टूबर, 2025 तक
2-छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन करना।
02 जुलाई, 2025 से 30 अक्टूबर, 2025 तक
3-शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना।
31 अगस्त, 2025 तक
4-जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना
01 सितम्बर, 2025 से 09 सितम्बर, 2025 तक
5-जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा लाक करना
12 सितम्बर, 2025 से 20 सितम्बर, 2025 तक
6-धनराशि का अन्तरण
02 अक्टूबर, 2025 तक
अतः उपरोक्त के कम में जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं से अपेक्षित है कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत समस्त वांछित कार्यवाही शासन द्वारा निर्धारित उपरोक्त समयावधि के अनुसार पूर्ण करने का कष्ट करे।