हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 2 अगस्त 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 हेतु वृहद पुनरीक्षण की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि 19 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण, एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने की अवधि( 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाएंगे)
अपर जिलाधिकारी ने बीएलओ की तैनाती के विषय में जानकारी प्राप्त की जिसको लेकर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएलओ की तैनाती के विषय में पत्रावली का गहनता से अध्ययन करें और उसके उपरांत नियम अनुसार बीएलओ की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलों का सत्यापन किया जाए उन्होंने कहा कि कोई भी मतदेय स्थल एवं मतदान केंद्र निजी भवन में नहीं हो इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें और उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल एवं मतदान केंद्र पर समस्त आवश्यक सुविधाओं को भी देख लिया जाए। और उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदेय स्थल का भवन जर्जर होने के कारण स्थान परिवर्तन किया जाना है तो उसको समय से कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ की तैनाती ठीक से की जाए इसको प्रत्येक दशा में ध्यान में रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि टॉप 10 आपराधिक श्रेणी के व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए जिससे उनको पाबंद किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र समस्त तहसीलदार एवं समस्त विकासखंड अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।