ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
पैसा दोगुना करने व जमीन बैनामा करने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा गबन करने के आरोप में दो नफर दस दस हजार रुपये के इनामिया दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर थाना बेलीपार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बाँसगाव के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक कवींद्रनाथ सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 327/2024 व मु0अ0सं0 341/2024 से संबंधित से अभियुक्त धर्मवीर उर्फ चिल्लू व मु0अ0सं0 320/2024 व मु0अ0सं0 328/2024 से संबंधित अभियुक्त सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया कि डी.डी. फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा पैसा दोगुना करने व जमीन बैनामा करने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी कर पैसों का गबन कर लिया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।