हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन करने के उद्देश्य से एईआरओ के साथ बैठकर कर एसडीएम सदर/इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) दीपक कुमार गुप्ता ने सहायक इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (एईआरओ) के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ है, इसलिए इसे पूर्णतः त्रुटिरहित, पारदर्शी और अद्यतन बनाना अत्यंत आवश्यक है। बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ), जिनमें शिक्षामित्र, पंचायत मित्र और ग्राम सेवक शामिल हैं, को उनके दायित्वों के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया।
बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और अन्य प्रविष्टियों की शुद्धता के कार्य को समयबद्ध और संवेदनशील ढंग से पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में बीएलओ घर बैठकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण नहीं करेंगे। यदि इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मतदाता सूची से किसी भी नाम को हटाने से पहले संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करना अनिवार्य होगा।
ईआरओ ने जोर देकर कहा कि किसी भी आपत्ति को लंबित नहीं रखा जाएगा। बैठक में एईआरओ/ सीओ रुस्तमपुर सुनील सिंह नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।