हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ c
मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता 11 से 14 अगस्त 2025 तक छपरा शहर के विभिन्न प्रतियोगिता स्थल पर आयोजित किये जा रहे हैं
इस प्रतियोगिता में 1540 लड़के एवं लड़कियां लेंगे भाग
जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 14 अगस्त 2025 के बीच छपरा शहर के विभिन्न प्रतियोगिता स्थल पर आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में आयोजित समारोह में इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत सारण जिला में अलग अलग कुल 5 तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 1540 लड़के एवं लड़कियां भाग लेंगे।
एथलेटिक्स (U14 एवं U16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका): 11 अगस्त को राजेंद्र स्टेडियम, छपरा
कबड्डी U14 एवं U16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका): 11 एवं 12 अगस्त को राजेंद्र स्टेडियम छपरा एवं खेल खेल भवन सारण में
वॉलीबॉल प्रतियोगिता (U16 आयु वर्ग के केवल बालक): 13 अगस्त को जिला स्कूल छपरा में
फुटबॉल (U14 एवं U16 आयु वर्ग के बालक): 13 अगस्त को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में
साइकलिंग (U14 एवं U16, आयु वर्ग के बालक -बालिका): 14 अगस्त को हवाई अड्डा पुलिस लाइन में