हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी ने श्रवण बाधित बच्चों के साथ खेला कैरम
दृष्टिबाधित बच्चों के साथ जिलाधिकारी ने खेला लूडो
संगीत की धुन मे दृष्टिबाधित बच्चों ने गाया आन बान शान है तिरंगा हमारा
विद्यालय में एलोपैथी के साथ-साथ होम्योपैथी एवं आयुर्वेद का भी लगाया जाए शिविर.. जिलाधिकारी
सम्भल ( बहजोई) 20 अगस्त 2025
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा तहसील चंदौसी के ग्राम रत्नपुर खुर्द स्थित के. एस. जे. हाईस्कूल आवासीय दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जिलाधिकारी ने श्रवण बाधित बच्चों के साथ बच्चों की हौसला बढ़ाने के कैरम खेला तथा दृष्टिबाधित बच्चों के साथ लूड़ो भी खेला तथा दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष संगीत की धुन पर आन वान शान है तिरंगा हमारा गाना गाया। जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को चेक किया। श्रवण बाधित बच्चों द्वारा बनायी गयी चित्रकारी का भी जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत बच्चों के सहयोग से साफ सफाई का कार्य भी परिसर में कराया जाए। अधिकारी ने चिकित्सा सेवा को भी चेक किया एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि एलोपैथी के साथ-साथ होम्योपैथी एवं आयुर्वेद का भी शिविर लगाया जाए तथा दवाईयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित करता हुए कहा कि विद्यालय के 5 लोगों के ग्रुप को पूणे महाराष्ट्र स्थित दीप स्तम्भ फाउंडेशन भ्रमण के लिए भेजना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक भी इसी विद्यालय में आयोजित की जाए। जिलाधिकारी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय की रसोई को चेक किया एवं बच्चों को फल भी वितरित किये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में पाथवे बनवाने को लेकर निर्देशित किया तथा विद्यालय में शौचालय के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों को पुस्तकें भी उपहारस्वरूप दीं
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।