हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्रास्तावित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.09.2025 के सफलतापूर्वक आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री दुर्ग नरायन सिंह के विश्राम कक्ष में आज दिनांक 20.08.2025 को ऑनलाइन माध्यम से एक Google Meet का आयोजन जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं शासन के समस्त अधिकारीगण के साथ किया गया। उक्त बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी द्वारा आगामी लोक अदालत में लघु प्रकृति के विवादों को जल्दी, किफायती और सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करने तथा अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु एवं संपत्ति अधिग्रहण, वित्तीय विवाद, वैवा-हिक मुद्दों जैसे पारिवारिक विवाद, धन वसूली से संबंधित मामले, श्रम विवाद से संबं-धिक मुद्दे तथा सार्वजिनक उपयोगिता बिलों जैसे बिजली या पानी से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में सुलह समझौतों के माध्यम से निस्तारण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सम्भल द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों एवं पदाधिकारियों से आगामी लोक अदालत में मध्यस्था एवं सुलह-समझौते तथा लघु प्रकृति के वादों के अधिक-से-अधिक निस्तारण कराने हेतु बल दिया गया। उक्त बैठक के अवसर पर पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय श्री वीरकनेडी लाल, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, चन्दौसी श्रीमती आरती फौजदार, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एस.-सी.एस.टी. एक्ट श्रीमती रागिनी, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट सम्भल स्थित चन्दौसी श्री अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आदित्य सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट सम्भल स्थित चन्दौसी सुश्री दिव्या चिंडालिया, व्यक्तिगत रूप से एवं पीठासीन अधिकारी एम.ए.सी.टी. जनपद सम्भल श्री प्रदीप कुमार-V, सिविल जज (जू.डि.) बाह्य न्यायालय संभल श्री नावेद अख्तर, सिविल जज (जू.डि.) कोर्ट नं.-01 बाह्य न्यायालय संभल श्री ललित कुमार, सिविल जज (जू.डि.) कोर्ट नं.-02 बाह्य न्यायालय संभल श्रीमती वंदना सिंह सिविल जज (जू.डि.) बाह्य न्यायालय गुन्नौर श्री नाजिम अकबर, जिला अधिकारी सम्भल, पुलिस अधीक्षक सम्भल, उपजिलाधिकारी सम्भल, समस्त तहसीलदार ( सम्भल, चन्दौसी, गुन्नौर) जनपद सम्भल, समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद सम्भल, एल.डी.एम. एवं समस्त बैंक शाखा प्रबंधकगण जनपद सम्भल, जिला सूचना अधिकारी जनपद सम्भल, अधीक्षण अभियन्ता एवं समस्त एस.डी.ओ. उ.प्र. पावर कारपोरेशन जनपद सम्भल, जिला वन अधिकारी जनपद सम्भल, जिला पंचायत राज अधिकारी
राज अधिकारी जनपद सम्भल, आहरण एव संवितरण अधिकारी जनपद सम्भल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जनपद सम्भल, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जनपद सम्भल आदि ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद सम्भल स्थित चन्दौसी श्री आदित्य सिंह द्वारा दी गयी।