हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 12 अगस्त 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति के विषय में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा ग्राम पंचायत में नामित किए गए अधिकारियों की प्रगति रिपोर्ट के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा की जिन अधिकारियों के द्वारा अभी तक रिपोर्ट प्रेषित नहीं की गई है उन अधिकारियों की गुरुवार को बैठक पुनः बुलाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आकांक्षात्मक ब्लॉकों के समस्त पैरामीटर को संतृप्त करने के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है उन्होंने कहा कि 5-5 घंटे गांव में रहकर अधिकारी उन सभी पैरामीटर्स पर कार्य करें जिससे ग्राम पंचायत विकास के साथ-साथ आकांक्षात्मक पैरामीटर्स पर भी सक्षम रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसब एवं आईसीडीएस के समस्त पैरामीटर्स पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें।
इसके उपरांत उप कृषि निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा आकांक्षात्मक पैरामीटर्स के बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र, उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर अवधेश कुमार, सौरभ कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायतीराज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार बिश्नोई, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।