हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 12 अगस्त 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने विभाजन विभीषिका एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की और सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने असंतुष्ट संदर्भ एवं सी श्रेणी संदर्भ वाले संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रारूप के अनुसार प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की डिफाल्टर के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संतोषजनक फीडबैक तथा असंतोषजनक फीडबैक के विषय चर्चा की हेल्पलाइन में भी संतुष्ट तथा असंतुष्ट फीडबैक पर चर्चा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संदर्भों पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिए तथा स्पेशल क्लोज पर भी चर्चा की गयी। असंतुष्ट फीडबैक को लेकर चर्चा की गयी। निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का समाधान सही से करना सुनिश्चित करें तथा शिकायतों का समाधान गुणवत्ता पूर्ण हो तथा अधिकारी शिकायतकर्ताओं से मिलें।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवस के अवसर पर शिकायत का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए और उन्होंने कहा कि जन चौपाल के दिवस शुक्रवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारी जन चौपाल में प्राथमिकता के आधार पर उपस्थित रहेंगे और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व चौपाल भी लगाई जाएं उन्होंने कहा सर्वाधिक राजस्व की शिकायत वाले गांव से चौपाल का शुभारंभ किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चंद्र, डिप्टी कलक्टर अवधेश कुमार, सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस महेश कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला अग्रणीय प्रबंधक केनरा बैंक ललित कुमार रॉय, कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।