हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 13 अगस्त 2025*
आज हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलक्ट्रेट परिसर से उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद संभल के सौजन्य से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
जिसको जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला पंचायती राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि यह रैली ग्रामीण क्षेत्रों में होते हुए संभल विकासखंड में पहुंचेगी तथा वहीं रैली का समापन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पाण्डेय सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत
नगर पालिका बहजोई स्थित रोडवेज स्टैंड के निकट पुलिस विभाग एवं माल खाने को आवंटित की गई भूमि का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया एवं उसके विषय में विस्तार पूर्वक मौके पर जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू एवं संबंधित लेखपाल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।