हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 13 अगस्त 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक कर गहन समीक्षा की और जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जो लंबित आवेदन है उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि एनआरएलएम के जो सीसीएल है उनका भी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए अगर किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आती है तो आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लाभार्थी परक जो योजनाएं चल रही हैं उनको बैंक प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,, डिप्टी कलक्टर रामानुज, जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक ललित कुमार रॉय, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय संभल।