हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा में आसामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर को किया क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव को लेकर मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी
डीएम ने कहा-स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में
जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित बाबा दूधनाथ मंदिर के शिवलिंग को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर देने का मामला गुरुवार को सामने आया है। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह रात को भोग लगाकर और आरती कर मंदिर बंद कर सोने चले गए। सुबह जब वे मंदिर की साफ-सफाई के लिए पहुंचे, तो देखा कि शिवलिंग टूटा हुआ है। इसके बाद उन्होंने तुरंत गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही रसूलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही छपरा सदर एसडीपीओ 2 राजकुमार भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए है।वही ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस से मांग की कि शीघ्र जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
घटना की सूचना पर सारण SSP डॉक्टर कुमार आशीष और DM अमन समीर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सारण जिलाधिकारी डॉ अमन समीर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पुलिस अपने तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थिति सामान्य है पुलिस कैंप कर रही है कोई इस मामले में सारण के एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया है कि संबंधित अधिकारी को मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है और बड़ी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।