हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 11 अगस्त 2025*
सर्वप्रथम अधीक्षण अभियंता ने बैठक के प्रमुख बिंदुओं के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसको लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग में वसूली का कार्य शत प्रतिशत किया जाए।
उन्होंने कहा कि एक अभियान चलाकर विद्युत चेकिंग की जाए। विद्युत चोरी को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कनेक्शन दिए जाएं और उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम जनपद के ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, अध्यापक इत्यादि को प्राथमिकता पर विद्युत कनेक्शन दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा , अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता,उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में संभल कल्कि देव तीर्थ समिति एवं पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अंतर्गत उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र द्वारा सम्भल के प्राचीन 68 तीर्थ एवं 19 कूपों के चिन्हांकन के विषय में जानकारी दी ।
जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा पर्यटन के प्रस्ताव एवं वंदन योजना के अंतर्गत प्रस्ताव को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संभल कल्कि तीर्थ विकास परिषद का एक्ट बनने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संभल तीर्थ के प्रस्ताव बनाते हुए संबंधित विभाग को भेजना सुनिश्चित करें। क्षेमनाथ तीर्थ पर पार्किंग व्यवस्था एवं पुलिस चौकी के लिए जमीन आवंटित की जाए जिसको लेकर संबंधित अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दो दिन बैठना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल विकास चंद्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल डॉ.मणि भूषण तिवारी एवं कैला देवी धाम के महंत ऋषि राज गिरी एवं नैमिषारण्य के महंत बाल योगी दीनानाथ महाराज आदि सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद।