हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनाँक 11 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सम्भल श्री विद्यालय रायपुर कला, वि॰क्षे॰ बहजोई में डॉ॰ राजेन्द्र पैंसिया जिलाधिकारी, जनपद सम्भल द्वारा कृमि मुक्ति हेतु बच्चों को कृमि-मुक्ति की गोली (ऐल्बेन्डाज़ोल) खिलाकर शुभारम्भ किया गया। विद्यालय परिसर में उपस्थित बच्चों, अभिभावकगणों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने स्वयं भी कृमि-मुक्ति की गोली का सेवन किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चों से कृमि मुक्ति के सम्बन्ध में विस्तृत सम्बोधन किया। उपस्थित बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव व साफ-सफाई हेतु नाखून साफ और छोटे रखने, फल-सब्जी को धोकर खाने, नियमित रूप से नहाने व साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री गोरखनाथ भट्ट द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने व मन लगाकर अध्ययन करने के लिये प्रेरित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ तरूण पाठक द्वारा उपस्थित बच्चों से संवाद के समय सदैव स्वच्छ पेयजल पीने एवं घर तथा उसके आस-पास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पंकज कुमार बिश्नोई ने कहा कि आज किसी कारण से उपस्थित ना होने पर आच्छादित ना होने वाले बच्चों को आगामी दिनाँक 13.02.2025; दिन बुद्धवार को मॉप-अप दिवस को गोली खिलायी जायेगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अलका शर्मा द्वारा बताया गया कि सत्र 2025-26 के प्रथम चरण अगस्त 2025 में जनपद के कुल 13,11,811 बच्चों को कृमि-मुक्ति हेतु एल्बेन्डाजोल की गोली खिलायी जानी है।
उपरोक्त आयोजन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पंकज कुमार बिश्नोई, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अलका शर्मा, डी॰पी॰ओ॰-आई॰सी॰डी॰एस॰ श्री महेश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ मनमोहन शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक-एन॰एच॰एम॰ श्री संजीव कुमार राठौर, डी॰ई॰आई॰सी॰ प्रबन्धक श्री मनु तेवतिया, बी॰ई॰ओ॰-बहजोई श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहजोई डॉ॰ सचिन वर्मा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक श्रीमती लवली सक्सैना, सी॰एच॰ओ॰ प्रिया तथा सम्भल श्री विद्यालय रायपुर कलाँ का समस्त स्टॉफ आदि उपस्थिति रहे।
- - -