फिरोजाबाद: सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, एक आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश को नाकाम करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कोटला चुंगी पुल के पास कांवड़ मार्ग पर मुर्गे के कटे पंख व अवशेष फेंककर माहौल खराब करने का प्रयास किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना उत्तर व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सादमान पुत्र फकरे आलम निवासी जाटवपुरी चौराहा, थाना रसूलपुर के रूप में हुई है। उसे नगला पान सहाय की पुलिया के पास से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ थाना टूंडला में मु.अ.सं. 446/2025 धारा 196/299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले में अन्य साजिशकर्ताओं की भी जांच की जा रही है। उसे न्यायिक कार्यवाही के लिए कोर्ट में पेश किया गया है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी संजुल पांडेय, सर्विलांस प्रभारी अमित तौमर, चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह, प्रवीण मिश्र, विजय गोस्वामी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।