ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास रिपोर्ट
थाना दुबौलिया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा जनपद बस्ती, संतकबीरनगर व गोंडा में विभिन्न स्थानों से हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए दो चोरों को चोरी की तीन मोटरसाइकिल, बैटरी, मोबाइल आदि सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया
बस्ती थाना दुबौलिया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा जनपद बस्ती, संतकबीरनगर व गोंडा में विभिन्न स्थानों से हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों 1. मुखराम चौधरी पुत्र स्व0 संतराम चौधरी निवासी ग्राम जोधीजोत थाना रूधौली जनपद बस्ती 2. राजू उर्फ जावेद अली पुत्र तैय्यब अली निवासी कस्बा बभनान थाना गौर जनपद बस्ती को रात्रि चेकिंग के दौरान रामजानकी मार्ग पर स्थित निदुरी मोड़ से दिनांक 3.अगस्त.2025 की सुबह समय करीब 2.15 बजे थाना बेलहर कला जनपद संतकबीरनगर से चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त की निशानदेही पर विशेषरगंज से बंधा रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर (ग्राम गौहनिया) सुनसान खंडहर स्थान पर छिपाकर रखे गये चोरी की अन्य दो अदद मोटरसाइकिल,मोबाइल, बैटरी आदि सामानों की बरामदगी कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी से मु0अ0सं0 179/25 धारा 303(2)BNS थाना बेलहर कला जनपद संतकबीरनगर,मु0अ0सं0 283/25 धारा 331(4),305 BNS थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर, मु0अ0सं0 50/2025 धारा 303(2)BNS थाना दुबौलिया जनपद बस्ती, मु0अ0सं0 176/25 धारा 303(2)BNS थाना छावनी जनपद बस्ती,मु0अ0सं0 163/25 धारा 303(2)BNS थाना लालगंज जनपद बस्ती का अनावरण किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी।