हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 18 अगस्त 2025*
आज तहसील परिसर सम्भल में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं डूडा विभाग तथा एलडीएम एवं एनआईसी उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा शिविर का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रजिस्टर चेक किये तथा दिव्यांगों से वार्ता की। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकार को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए लगने वाले शिविरों में दिव्यांगों को किन किन योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है उसकी सूचना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की रोस्टर बैठक में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि तहसील परिसर सम्भल में लगाए गये विशेष शिविर में 18 दिव्यांगजन आये तथा 8 दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किये गये। कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के लिए 18 लोग चिन्हित किये गये। शिविर में आये दिव्यांगों ने आवास,राशन तथा पेंशन के लिए मांग की जिसपर संबंधित अधिकारी ने बताया कि इनको चिन्हित कर नियमानुसार जांच कराके योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने इसके उपरांत तहसील परिसर में चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य के अन्तर्गत नायब तहसीलदार न्यायालय तथा अन्य कक्षों को चेक किया तथा संबंधित को तहसील सम्भल को आईएसओ सर्टिफाइड कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक भाटी, उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चन्द, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, एवं तहसीलदार सम्भल धीरेन्द्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।